Uttar Pradesh

पिलर से शिवलिंग गायब, गांव में तनाव, राजस्व टीम कर रही स्थल की नापी

मनिगढ़ा गाँव में शिव लिंग गायब होने की सूचना पर मौके पर मौजूद ग्रामीण व पुलिस।

– एसडीएम, एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा

मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव स्थित यूपी-एमपी बॉर्डर के जडकुड़ इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब पिलर पर स्थापित शिवलिंग के गायब होने की खबर फैल गई। पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने जब शिवलिंग को वहां से लापता पाया तो आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और मौके की स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम लालगंज संजीव कुमार यादव, तहसीलदार दीक्षा पांडेय, एडीशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ अशोक कुमार सिंह, हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव और ड्रमंडगंज चौकी प्रभारी ब्रह्मदिन पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

प्रशासन ने स्थल को लेकर चल रहे पुराने विवाद को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग की टीम से जमीन की पैमाइश शुरू करवा दी है। यह भूमि हिन्दू और मुस्लिम पक्ष को दिए गए पट्टे के कारण पहले से विवादित बताई जा रही है। हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि यदि नापी में यह भूमि उनके हिस्से में आती है, तो वे फिर से वहां मंदिर का निर्माण कराएंगे।

एसडीएम संजीव कुमार यादव ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top