Uttrakhand

नान्तिन बाबा महाराज आश्रम में आयोजित हुआ शिवार्चन

नान्तिन बाबा आश्रम में शिवार्चन करते सांसद एवं अन्य।

नैनीताल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पावन माह में भवाली के श्यामखेत क्षेत्र स्थित श्री श्री 1008 नान्तिन बाबा महाराज आश्रम में रविवार सायं आयोजित शिव-अर्चन कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति व आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट की प्रेरणा एवं उपस्थिति में जनकल्याण, राष्ट्रप्रेम व लोकमंगल की भावना के साथ तथा राष्ट्र, प्रदेश व विश्व की सुख-शांति, समृद्धि और मानवता के कल्याण के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में आपदाओं से प्रभावित परिवारों के लिए आत्मीय बल व सहानुभूति हेतु सामूहिक प्रार्थना के उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों के लिए भी विशेष आशीर्वचन एवं आध्यात्मिक प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर आश्रम में विराजमान दंडी स्वामी शंकर गिरी के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण, रुद्राभिषेक व सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से शिवार्चन किया। आयोजन के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा के संचार का भाव दिखायी दिया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मंडी परिषद उत्तराखंड के सलाहकार मनोज जोशी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मंडल उपाध्यक्ष निखिल बिष्ट, मंडल कार्यालय मंत्री भारत सिंह मेहरा, कमल जोशी, दयाकिशन पोखरिया, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, जीवंती भट्ट, हिमांशु बिष्ट, प्रगति जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एवं युवाओं की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top