Jammu & Kashmir

उत्तराखंड कप में चमकी जम्मू-कश्मीर की शिवानी चाढ़क, जीता रजत और कांस्य पदक

उत्तराखंड कप में चमकी जम्मू-कश्मीर की शिवानी चाढ़क, जीता रजत और कांस्य पदक

जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की स्टार स्पोर्ट क्लाइंबर शिवानी चाढ़क ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी में 6 सितंबर को संपन्न उत्तराखंड कप राष्ट्रीय रैंकिंग स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में शिवानी ने महिला वर्ग की स्पीड क्लाइंबिंग में रजत और लीड क्लाइंबिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

कड़े मुकाबले में लीड क्लाइंबिंग के फाइनल राउंड तक तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी—प्रतिक्शा अरुण (बेंगलुरु), रितिका रावत (दिल्ली) और शिवानी चाढ़क—दीवार को टॉप करते हुए पहुंचीं। फाइनल में शिवानी 28वें होल्ड तक ही पहुंच सकीं, जबकि प्रतिक्शा ने 32 और रितिका ने 29 तक पहुंच कर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं स्पीड क्लाइंबिंग के फाइनल में शिवानी का सामना पंजाब की अंतरराष्ट्रीय स्पीड क्लाइंबर शिवप्रीत से हुआ। शानदार शुरुआत के बावजूद शिवानी को पूर्व एशियाई यूथ चैंपियन शिवप्रीत से हार माननी पड़ी और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। इस उपलब्धि पर शिवानी को 12 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

यह प्रतियोगिता इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, नई दिल्ली और नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। गौरतलब है कि शिवानी एशियाई खेलों में भाग लेने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली और अब तक की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। वे इस समय बेंगलुरु में आगामी एशियाई खेलों (जापान) की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं।

इस उपलब्धि पर माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ऑफ जेएन्डके के अध्यक्ष जोरावर सिंह जम्वाल, उपाध्यक्ष सुमित खजूरिया और महासचिव श्वेतिका खजूरिया ने शिवानी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी वह प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी। संघ ने शिवानी को कोचिंग, अभ्यास और अन्य तैयारियों के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top