Uttar Pradesh

शिवाजी ने मुगल आक्रमणकारियों से लोहा लेकर उनकी दासता को किया अस्वीकार: महेश बाबू

कार्यक्रम

संघ की उत्कर्ष भारत शाखा ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस

गाजियाबाद, 17 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उत्कर्ष भारत शाखा द्वारा हिन्दू साम्राज्य दिवस एवरेस्ट पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2, साहिबाबाद, गाजियाबाद में भव्यता से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नोएडा महानगर के केशव नगर के नगर बौद्धिक प्रमुख महेश बाबू ने छत्रपति शिवाजी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिवाजी ने मुगल आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए न सिर्फ उनकी दासता को अस्वीकार कर दिया बल्कि उनके खिलाफ मजबूती से संघर्ष किया और अपनी सूझबूझ से उनको कई बार पराजित किया। कम संसाधनों से कैसे युद्ध लड़ा जाए और उसमें अपेक्षित विजय कैसे प्राप्त की जाए, इसको व्यवहारिक रूप में शिवाजी ने करके दिखाया। इसी क्रम में शिवाजी द्वारा औरंगजेब के सेनापति जय सिंह को लिखे गए पत्र का वाचन भी किया गया, जो आज के स्वयंसेवकों एवं नागरिकों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर उत्कर्ष भारत शाखा के उद्भव एवं उसके द्वारा किये गए कार्यों पर वारिज द्विवेदी कमल ने विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा कार्यवाह योगेश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक सुरेश सिंह कुशवाहा, विभाग सेवा प्रमुख कैलाश , महानगर सह घोष प्रमुख शैलेन्द्र शुक्ला, शाखा पालक राजेंद्र राजा, रवींद्र उपाध्याय, विनोद कुमार , सुधीर सक्सेना, मुकेश झा, सुरेश वर्मा, संजय सिंह, अश्विनी कुमार, रमेश मौर्या, मानस झा , अमित तोमर, पवन, अमरजीत, भाजपा पार्षद पप्पू पहलवान तथा रामनिवास बंसल और मंडल अध्यक्ष अशोक भाटी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 350 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top