Uttar Pradesh

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया शिवाय फाउंडेशन, पहुंचाई राहत सामग्री

बाढ़ पीडितों को खाद्य सामग्री बांटती फाउंडेशन की टीम

मीरजापुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश और बाढ़ से प्रभावित कोन ब्लाक के दर्जनों गांवों में शिवाय फाउंडेशन और अन्नपूर्णा प्रसादम रेस्टोरेंट की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न और अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं।

राहत वितरण कार्य का नेतृत्व शिवाय फाउंडेशन के ट्रस्टी अरुण दुबे ने किया। उनके साथ समाजसेवी मनीष दुबे और फाउंडेशन से जुड़े कई निदेशक मौजूद रहे। राहत सामग्री वितरण में दिलीप कुमार त्रिपाठी, महेंद्र पांडे, देवेश गोयल, अनिल दुबे, बऊ पाठक, धर्मेंद्र तिवारी, अंकित राय, रामनाथ दुबे, ब्रह्देव दुबे, राहुल दुबे, धीरज त्रिपाठी आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे। फाउंडेशन की टीम ने स्वयं गांव-गांव जाकर जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि संकट की इस घड़ी में यह मदद उनके लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है।

गौरतलब है कि अन्नपूर्णा प्रसादम रेस्टोरेंट और शिवाय फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं और आपदा के समय जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का कार्य करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top