Uttar Pradesh

शिव महापुराण मुक्ति, मोक्ष एवं कष्ट निवारण का महासागर : आचार्य सतानंद

कलश यात्रा

–धूमधाम के साथ निकली श्री शिव महापुराण की मंगल कलश यात्रा –पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व रूद्राभिषेक शुक्रवार को

प्रयागराज, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्तव्य पथ परिवार के द्वारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में सात दिवसीय शिव महापुराण, पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आयोजन का शुभारम्भ मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। जिसका शुभारम्भ महापौर गणेश केसरवानी, व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, संरक्षक कुमार नारायण आदि ने किया। मंगल कलश यात्रा के पश्चात शिव महापुराण कथा आरम्भ किया गया।

इस अवसर पर आचार्य सतानंद नंद महाराज, वृंदावन ने कथा का रसपान कराते हुए भक्तों से कहा कि मुक्ति, मोक्ष और कष्ट निवारण का महासागर है शिव महापुराण कथा। सावन के महीने में श्री शिवमहापुराण का पाठ करने और सुनने से मनुष्य अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है। चित्त की शुद्धि होती है और मन निर्मल हो जाता है। व्यक्ति को शांति संतुलन और संयम की प्राप्ति होती है और भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मंगल कलश यात्रा नारायण वाटिका मुट्ठीगंज से आरंभ होकर हटिया गोल घर पुलिस बूथ चौराहा मुट्ठीगंज चौराहा मुट्ठीगंज छोटा चौराहा सालिक गंज चौराहा से होते हुए मुंशी रामप्रसाद की बगिया कथा स्थल नारायण वाटिका में आकर विश्राम ली। कथा स्थल नारायण वाटिका में 25 जुलाई से सुबह प्रातः 9 बजे से 12 तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।

कथा के मुख्य यजमान जयश्री केसरवानी एवं सुमित केसरवानी ने पूजन और महाआरती की। संचालन शैलेंद्र केसरवानी ने किया। कलश यात्रा में सपना सिंह आर्या, साधना चतुर्वेदी, उर्मिला केसरवानी, उषा केसरवानी, आशा केसरवानी, विमला जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, अतुल खन्ना आदि सैकड़ों महिलाएं और कर्तव्य पथ परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top