West Bengal

सावन की आखिरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

शिवलिंग का जलाभिषेक

कोलकाता, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सावन महीने की आखिरी सोमवारी के दिन पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक शुरू कर दिया था। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।

जलपाईगुड़ी के प्रसिद्ध जलपेश मंदिर, कोलकाता के बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर, बांकुड़ा के भैरवनाथ मंदिर और बीरभूम के तरापीठ स्थित शिव मंदिर, हुगली के तारकेश्वर मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु गंगा और स्थानीय नदियों से जल भरकर लंबी दूरी तय कर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपवास रखकर पूजा में शामिल हुईं। कई भक्तों ने विशेष रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप कर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए थे। मेडिकल कैंप, पेयजल व्यवस्था और स्वयंसेवकों की तैनाती ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा।

सावन की इस अंतिम सोमवारी पर फूल, बेलपत्र, पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकानों में भी खूब रौनक देखने को मिली। मंदिरों के आस-पास लगे मेलों ने भी इस धार्मिक माहौल को और जीवंत बना दिया।

कुल मिलाकर राज्य के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक के दौरान एक अद्भुत माहौल देखने को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top