जम्मू, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अमरनाथ यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में गिरावट के बावजूद तत्काल पंजीकरण के लिए शिव भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ ने एक रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के यात्रा का हिस्सा बनेंगे व आतंक पर आस्था भारी रहने के हमारे दावों को पुख्ता साबित किया है यह कहना है शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय से पत्रकारों से विशेष बातचीत पर शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने प्रशासन व श्राइन बोर्ड से तत्काल पंजीकरण व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है ।
साहनी ने कहा कि 30 सितंबर को जम्मू में तत्काल पंजीकरण खुलने के साथ ही शिव भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा श्रद्धालुओं को घंटों कतारों में खड़े होना पड़ रहा है । वहीं श्रीनगर में 1 जुलाई से काउंटर खोलने की जानकारी दी गई थी जबकि श्रद्धालु आज घंटों कतारों में खड़े हो काउंटर खुलने का इंतजार ही करते रहे।
साहनी ने कहा कि पूर्व की भांति
एकबार फिर प्रशासन व श्राइन बोर्ड की तरफ से भीड़ से निपटने को लेकर तैयारियां में भारी खामियां दिखाई दी है।
साहनी ने कहा कि वह लगातार पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाने व पूर्व में सामने आई खामियों को दूर करने की अपील कर रहे थे । मगर प्रशासन व श्राइन बोर्ड द्वारा लगातार उनके तमाम सुझावों को नजरंदाज किया गया। पूर्व की भांति एकबार फिर जम्मू रेलवे स्टेशन के करीब तत्काल पंजीकरण काउंटरों पर लोगों को घंटों कतारों में खड़े रहने व कुप्रबंधों को झेलने को मजबूर होना पड़ा ।
साहनी ने आगे वाले दिनों में तत्काल पंजीकरण के लिए भीड़ लगाकर बढ़ने का दावा करते हुए प्रशासन व श्राइन बोर्ड से व्यवस्था में खामियों को दूर करने के साथ पंजीकरण सुविधा को जम्मू रेलवे स्टेशन के साथ विभिन्न स्थलों पर देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि तत्काल पंजीकरण के लिए बाबा बर्फानी के भक्तों की लगातार बढ़ती भीड़ ने साबित कर दिया है इस साल एक रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु श्री अमरनाथ यात्रा का हिस्सा होंगे और आतंक पर आस्था भारी रहगी । साहनी ने जम्मू पहुंचने वाले अमरनाथ यात्रियों से जम्मू में एक दिन बिताने व अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों के भ्रमण की अपील को भी दौहराया है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
