Jammu & Kashmir

जम्मू में टूटी सड़कों और ट्रैफिक अव्यवस्था के खिलाफ शिव सेना करेगी प्रदर्शन

जम्मू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

शिव सेना ने जम्मू शहर में खराब सड़कों और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे आम जनता, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शिव सेना के नेताओं ने बताया कि बार-बार शिकायतों और ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

पार्टी का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र सड़कों की मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के कदम नहीं उठाए, तो विरोध प्रदर्शन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top