
मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट की वार्षिक बैठक शनिवार को कुंदरकी विधानसभा में हुई। बैठक में संगठन विस्तार के तहत 50 हजार नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक वर्गों तक अपनी पहुंच बनाने का भी निर्णय लिया है।
जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बैठक में पार्टी ने 50 हजार नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का संकल्प लिया है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी बांट दी गई है। महानगर प्रमुख कमल सिंह राव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा आम लाेगाें तक पदाधिकारी अपना सम्पर्क बढ़ाएं। बैठक में प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडेय, राजीव राठौर, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, साहिल वर्मा, जितेंद्र पासी आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
