Jammu & Kashmir

दरबार मूव का फैसला सराहनीय्, वयापार व आपसी भाईचारे को मिलेगी मजबूर – शिवसेना

दरबार मूव का फैसला सराहनीय्, वयापार व आपसी भाईचारे को मिलेगी मजबूर - शिवसेना

जम्मू, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिवसेना ( यूबीटी ) जम्मू कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने उमर सरकार द्वारा दरबार मूव प्रथा बहाली के फैसले का जोरदार समर्थन करते हुए इसे जम्मू के वयापार के साथ आपसी प्रेम व सद्भाव मजबूत करने वाला फैसला बताया है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यलय से जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी जम्मू कश्मीर प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि लगभग चार वर्ष के अंतराल के बाद फिर बहाल होने जा रही दरबार मूव की परम्परा का वह पुरजोर सवागत करते हैं।

साहनी ने कहा कि 2021 को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोन सिन्हा ने इस परम्परा पर रोक लगाई थी। इस फैसले के बाद जम्मू का वयापार काफी हद तक परभावित हुआ था। शिवसेना समेत जम्मू के हितैषी तमाम संगठनों द्वारा दरबार मूव परम्परा बहाली की मांग की जा रही थी। जिसपर मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला के मोहर लगाने का फैसला सराहनीय है।

दरबार मूव परम्परा 1872 में तत्कालीन डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह ने शुरु किया था। जो सथानीय लोगों की भावनाओं से जुडा है। इसके साथ ही इससे आपसी भाईचारा मजबूत होने के साथ वयापार को भी गति मिलेगी ।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top