HEADLINES

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राऊत की हालत बिगड़ी, फोर्टिस अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुंबई, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के शिवसेना यूबीटी नेता संजय राऊत की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल भांडुप स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल संजय राऊत की हालत स्थिर है।

संजय राऊत हर दिन की तरह आज अपने आवास विक्रोली में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकार वार्ता खत्म होने के बाद संजय राऊत असहज महसूस करने लगे। इसके बाद तत्काल उनको फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां राऊत का इलाज जारी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष संजय राऊत को हार्ट की तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद पिछले महीने राऊत का मेडिकल चेकअप फोर्टिस अस्पताल में ही किया गया था। खबर लिखे जाने तक फोर्टिस अस्पताल से किसी भी तरह की अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

____________

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top