Uttar Pradesh

शिवसेना ठाकरे गुट ने नशे के विरोध में निकाली बाइक रैली

नशे के विरोध में  रैली निकालते शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना ठाकरे गुट की युवा सेना और विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियों ने रविवार को महानगर में बढ़ते नशे के कारोबार और हत्याओं के विरोध में बाइक रैली निकाली।

रैली शिवसेना जिला कार्यालय स्टेशन रोड से टाउनहॉल ताड़ीखाना दुर्गामंदिर, कोर्ट रोड होती हुई ,जेल रोड, जैन मंदिर पीली कोठी चौराहा से कम्पनी भाग गांधी मूर्ति पर समाप्त किया। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि युवा सेना प्रमुख शिब्बू पांडेय और विद्यार्थी सेना के आकाश कुमार के नेतृत्व में लगातार नशे के विरोध में अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस आधिकारियों को ज्ञापन देगी।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा शिवसेना जिला प्रमुख,कमल सिंह राव,मुदित उपाध्य, शिब्बू पांडे, अरुण ठाकुर, भरत अरोड़ा, आकाश कुमार, राहुल कुमार, विशाल सैनी, मयंक सैनी, सुरेश सैनी, सनोज कुमार, कार्तिक कश्यप, जगदीश कश्यप, अंकित कुमार, प्रयाग कश्यप, दीपक सक्सेना, पंकज पाल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top