Jammu & Kashmir

शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर को भुला देने का लगाया आरोप

जम्मू, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर को आपदा-राहत पैकेज जारी करने में देरी को लेकर प्रभावितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है‌, जनता प्रधानमंत्रीजी से चुनावी राज्यों के दौरों से थोडा समय निकाल बाढ प्रभावितों की सुध लेने व राहत पैकेज जारी करने की गुहार लगा रही है, यह कहना है शिवसेना ( यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत पर केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर को भुला देने का आरोप लगाया है। साहनी ने कहा कि चुनावी राज्यों में हजारों करोड़ की बरसात की जा रही है। आपदा से प्रभावित पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों के लिए राहत पैकेज घोषित हो चुके है। जबकि आपदा में सबसे अधिक प्रभावित जम्मू कश्मीर के लिए एक महीना से अधिक का समय बीतने के बावजूद किसी राहत पैकेज की घोषणा नहीं की जा रही है।

साहनी ने कहा कि आपदा से सबसे अधिक नुकसान भाजपा को समर्थन देने वाले जम्मू संभाग को पहुचा है।

2014, 2024 के विधानसभा और पिछले तीन लोकसभा चुनावों में जम्मू संभाग की जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

साहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनावी राज्य बिहार से थोड़ा ध्यान हटा जम्मू-कश्मीर का दौरा करने व तत्काल राहत पैकेज जारी करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top