Jammu & Kashmir

शिवसेना ने बेलगाम आपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता,बाहरी लोगों के पुलिस सत्यापन की उठाई मांग

शिवसेना ने बेलगाम आपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता,बाहरी लोगों के पुलिस सत्यापन की उठाई  मांग

जम्मू, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । कभी उत्तर भारत के शहरों में शांतिपूर्ण क्षेत्र कहे जाने वाला जम्मू शहर पिछले कुछ सालों से चोरी , अपराध, नशा व गो तस्करी , लूटपाट , देह व्यापार का अड्डा बन चुका है। बेरोजगार व नशे की लत के साथ बाहरी लोगों की बढ़ती संख्या व पुख्ता पुलिस रिकार्ड व वैरिफिकेशन का नहीं होना एक मुख्य कारण है यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक कार्यक्रम में करीब एक दर्जन शिव सैनिकों (शिंदे गुट के नेताओं ) ने घर वापसी की है।

इस मौके पर प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि उतर भारत के शांतिपूर्ण शहरों में गिना जाने वाला ‘मंदिरों का शहर जम्मू’ पिछले कुछ सालों से अपराध, लूटपाट, नशा व गो तस्करी, देह व्यापार आदि का अड्डा बन चुका है जिससे जम्मू की छवि प्रभावित हुई है। हालांकि बढती बेरोजगारी व‌ नशाखोरी एक मुख्य कारण है मगर धारा 370 के निरस्तीकरण के उपरांत जम्मू व आसपास के इलाकों में बाहरी राज्यों के (जिनमें अपराधिक छवि के) लोगों ने जम्मू का रुख किया है । जानकारी के अनुसार बाहरी लोग बड़ी आसानी से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे अपने राज्य का रुख कर फरार हो जाते हैं।

जम्मू शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन औसतन दो से तीन चोरी की घटनाएं दर्ज हो रही हैं। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों व टायर चोरी होने लगे हैं। जम्मू का रिंग रोड तो जैसे गो-तस्करी, लूटपाट और नशा तस्करी का अड्डा बन चुका है । देर रात जम्मू की सड़कों पर अकेले पैदल‌ व गाड़ी में निकलने पर डर‌ लगता है। साहनी ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस की काबिलियत पर कोई शक‌ नहीं है

साहनी ने जवाबदेही तय करने के साथ जम्मू व आसपास के इलाकों में बसे रोहिंग्या व बाहरी राज्यों के लोगों का पुलिस रिकार्ड व वैरिफिकेशन की मांग की है । इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपने घरों व आसपास रह रहे गैर स्थानीयों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top