अयोध्या, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद शिवसेना प्रियंका चतुर्वेदी नेश्रीराम जन्म भूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे अयोध्या रामलला के दर्शन का मिला मौका मैं इसके लिए अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं ।
भगवान राम लला हम सभी की रक्षा और देश के प्रगति करेंगे । भगवान अपनी कृपा बनाए रखें ।
एस ए आर के विरोध पर भी खुलकर बोली, कहा कि देश की प्रगति में अगर जनता का अधिकार नहीं रहेगा । उनके वोट का अधिकार नहीं रहेगा, तो उसकी लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी हमारी है ।
भगवान से प्रार्थना किया है, भगवान दे इतनी ताकत कि देश का संविधान और प्रजातंत्र लोकतंत्र जो चल रहा है वह कामयाब रहे।
कानून संशोधन को लेकर के उन्होंने सरकार पर हमला बोला और कहा कि गृह मंत्री से मेरा सवाल है इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल करके विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन के साथ कई सारे मौजूदा चीफ मिनिस्टर के साथ जो विपक्ष का सवाल उठाते थे उन्हें जेल में डालने का काम किया है उसके 1 साल बाद आरोपियों को क्लीन चिट मिल जाती है ।
सवाल उठता है कि किस मंशा से लाया गया है यह बिल, इसका होगा दुरुपयोग, जो प्रजातंत्र के खिलाफ होगा। इसकी हम लड़ाई लड़ रहे हैं ।
हम सभी चाहते हैं कि राजनीति में आए स्वच्छता जो नेता हो वह भी स्वच्छ लेकिन जो कानून संशोधन बिल लाया जा रहा है डेमोक्रेसी को खत्म कर देगा ।
डेमोक्रेसी को खत्म कर अपनी सरकार काबिज करने का इनका एक कदम है ।
बिहार चुनाव को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि विपक्ष जीतेगा ।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
