Jammu & Kashmir

शिव सेना हिन्दुस्तान ने जम्मू में मिलावटी मिठाइयों और डेयरी उत्पादों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिव सेना हिन्दुस्तान ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मिठाइयों और डेयरी उत्पादों में बढ़ रही मिलावट को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश केशरी ने की।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय कुछ व्यापारी मिठाइयों और दूध उत्पादों में हानिकारक रसायनों की मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आम जनता के जीवन के लिए खतरा भी है।

केशरी ने सरकार से मांग की कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए। खाद्य विभाग को नियमित रूप से दुकानों और गोदामों पर छापेमारी करनी चाहिए ताकि मिलावट को रोका जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक विशेष टास्क फोर्स गठित करे जो मिलावट के मामलों की निगरानी करे और दोषियों पर भारी जुर्माना लगाए।

शिव सेना हिन्दुस्तान ने यह भी मांग की कि सरकार जनता को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाए।

केशरी ने कहा कि सरकार को तुरंत कदम उठाकर लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए ताकि आम नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top