
जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलाने की योजना में जारी विलंब पर गहरा रोष जताते हुए रेल विभाग से जल्द जम्मू-श्रीनगर के बीच रेलसेवा (डीएमयू / वंदे भारत) शुरू करने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश अधयक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक दल ने आज अनचित सिंघल (सीनियर डीसीएम, जम्मू) से भेंट कर जम्मू श्रीनगर के बीच जल्द वंदे भारत व डीएमयू शुरू करने की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
साहनी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर तक रेलसेवा शुरू होने का इंतजार लगातार लम्बा खिचता जा रहा है। छह जून को कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत शुरू होने पर जम्मू से श्रीनगर रेलसेवा शुरू करने की मांग उठी थी। जिसपर रेल मंत्रालय ने सितंबर से जम्मू से श्रीनगर के बीच सिंतबर तक वंदे भारत के संचालन का वादा किया था। 2 महीने का समय बीतने के बावजूद रेलसेवा शुरू नहीं हो पाई है।
साहनी ने हैरानी जताते हुए कहा कि जम्मू-कटरा व कटरा-श्रीनगर के बीच रेल सेवा जारी है मगर जम्मू-श्रीनगर के बीच रेल शुरू करने को लेकर इंतजार खत्म नही हो पा रहा है। साहनी ने कहा कि जम्मू संभाग के दोनों सांसद केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से होने के बावजूद खामोशी ओड हुए हैं।
साहनी ने कहा कि अगर किसी कारण वंश वंदेभारत शुरू करने की योजना परवान नहीं चढ पा रही , तो कम से कम जम्मू-श्रीनगर के बीच डीएमयू सेवा शुरू की जानी चाहिए। जिससे दरबार मूव प्रथा के तहत सरकारी कर्मचारियों व अन्य लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता