
शिवसेना जिला प्रमुख बोले बीते 25 वर्षों से संभल स्थित हरिहर मंदिर की मुक्ति को आंदोलन चला रहा हूं
मुरादाबाद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा को पाकिस्तानी मोबाइल नंबर द्वारा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद गुरुवार को वीरेंद्र अरोड़ा ने पुलिस अधीक्षक नगर को दिए पत्र में स्वयं को व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि उनके मोबाइल संख्या नंबर 9837564888 बीती 29 जुलाई को लगभग 11:00 एक व्हाट्सएप कॉल पाकिस्तान नंबर से आई जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और उनके परिवार को अंजाम भुगत लेने की बात कही गई। वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि वह बीते 25 वर्षों से संभल स्थित हरिहर मंदिर की मुक्ति को आंदोलन चला रहे हैं वह सावन मास में और शिवरात्रि पर वहां जल अभिषेक करने के लिए शिवसैनिकों के साथ जाने का प्रयास करते हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है।
शिवसेना जिला प्रमुख ने पुलिस अधीक्षक नगर से स्वयं शिकायत की व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो फिर सिर्फ सैनिक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
