Jammu & Kashmir

शिवसेना ने आप विधायक महराज मलिक की गिरफ्तारी को संविधान प्रदत्त व जनप्रतिनिधि अधिकारों का बताया दमन

शिवसेना ने आप विधायक महराज मलिक की गिरफ्तारी को  संविधान प्रदत्त व जनप्रतिनिधि अधिकारों का बताया  दमन

जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेन(यूबीटी) जम्मू कश्मीर ईकाई ने जम्मू की डोडा ईस्ट विधानसभा सीट से आप के विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है । इसके साथ ही आप सांसद संजय सिंह को कश्मीर में हाउस अरेस्ट करने की कड़ी निंदा की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यलय में आयोजित एक पत्रकार वारता के दौरान प्रदेश परमुख साहनी ने कहा लोकतंत्र में इस प्रकार कुचलने की राजनीति सीधे तौर पर संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन तो है ही जनप्रतिनिधि अधिकारों का दमन भी हैं।

साहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा परोक्ष व अपरोक्ष रूप से अपनी तानाशाही नीतियों के सहारे पूरे देश में विपक्षीयों की आवाज को दबाने व लोकतंत्र को खत्म करने के एक सूत्रि लक्षय को लेकर आगे बढ रही है ।

साहनी ने भाजपा के दोहरे चरित्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएसए जैसे कानून के तहत गिरफ्तारी तो विजय शाह जैसे भाजपा नेताओं की होनी चाहिए थी जिसने एक मुस्लिम महिला सेना अधिकारी पर आपतिजनक टिप्पणी की थी।

साहनी ने कहा कि जम्मू संभाग पिछले कुछ हफ्तों से भारी प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद जम्मू कश्मीर को अभी तक केन्द्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है।

जल्द ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र भी आरंभ होने जा रहा है ऐसे में जम्मू कश्मीर राज्य दर्जा बहाली, आपदा व अन्य महत्वपूर्ण जन मुद्दों पर चर्चा मलिक की हिरासत के चलते हंगामे में गौण हो जाए ऐसी परिस्थिति बनाई जा रही है। साहनी ने महराज को भी बडबोलेपन पर लगाम लगाने की नसीहत दी है।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top