Jammu & Kashmir

शिवसेना ने अमरनाथ यात्रियों को पोस्टर बांट जम्मू दर्शन के लिए अपील की

शिवसेना ने अमरनाथ यात्रियों को पोस्टर बांट जम्मू दर्शन के लिए अपील की

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं के एक दल ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे श्रद्धालुओं को जम्मू के अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भ्रमण की अपील की।

पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं के दल ने जम्मू के भगवती नगर स्थित मुख्य आधार शिविर व जम्मू रेलवे स्टेशन के करीब तत्काल पंजीकरण काउंटर पर श्री अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं से विशेष इंट्रैक्शन किया व जम्मू के मुख्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विवरण लिखे पोस्टरों के माध्यम से भ्रमण की अपील की गई।

साहनी ने कहा कि आस्था के साथ जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए श्री अमरनाथ यात्रा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा कि बाबा बर्फानी के भक्तों की लगातार उमड़ी भीड़ से वह काफी गदगद व संतुष्ट हैं। उनके रिकार्ड संख्या में भक्तों को यात्रा का हिस्सा बनने व आतंकवाद को मुंह तोड जवाब देने की अपील का असर साफ दिखाई दे रहा है।

आज लगातार छठे दिन भी आन स्पाट पंजीकरण काउंटरों में बाबा बर्फानी के भक्तों की भारी उमड़ी रही।

साहनी ने जम्मू पहुंचने वाले तमाम बाबा बर्फानी के भक्तों को एक दिन जम्मू में गुजारने व जम्मू के धार्मिक व पर्यटन स्थलों के भ्रमण की अपील की है। इसके साथ ही प्रशासन से एक बार फिर जम्मू दर्शन के लिए विशेष पैकेज शुरू करने तथा ई-बसों समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की अपील की है।

साहनी ने कहा कि श्री अमरनाथ एक सुनहरा मौका है देश व विदेश से इस दौरान हजारों की श्रद्धालु जम्मू पहुंचते हैं जरूरत है कि इन्हें जम्मू के अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों की जानकारियां और सुविधाएं दी जाएं । इस मौके पर विनोद हैपी वर्मा (अध्यक्ष युवा विंग जम्मू) , विजय, तरसेम , यशपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top