Uttar Pradesh

संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे शिवसैनिक गिरफ्तार

संभल संभल हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे शिव सैनिकों को रोकती पुलिस

मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए शनिवार को जा रहे शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के 250 पदाधिकारियों काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शिव सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि हरिहर मंदिर जाएंगे जल वहीं चढ़ाएंगे।

शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए मुरादाबाद में शिवसेना के पदाधिकारी शनिवार को एकत्रित हुए और शाम को मोटरसाइकिल व कारों से जाने लगे, तभी काफी संख्या में मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया और संभल जाने से मना करने लगे। इस दौरान शिव सैनिक संभल जाने की जिद पर अड़े रहे और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। शिव सैनिकों ने कहा कि हरिहर मंदिर जाएंगे, बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने शिव सैनिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनीं। इस दौरान पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन शिव सैनिकों को समझा बुझाकर शांत करवाया। इस दौरान पुलिस और शिव सैनिकों के बीच नोकझोंक भी हुई।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि शिव सेना मुरादाबाद इकाई बीते 30 साल से संभल में स्थित ‘हरि हर मंदिर’ को मुक्त कराने और जल चढ़ाने की मांग करती आ रही है, उन्हें रोक लिया जाता है और गिरफ्तार कर लिया जाता है। धर्मेंद्र तोमर ने आगे कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पुलिस ने शनिवार की रात से ही उनको नजर बंद कर दिया।

शिव सैनिक जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि संभल के सरायतारीन स्थित हरिहर मंदिर को दूसरे समुदाय से मुक्त कराए जाने की मांग जारी रहेगी और वहां पर जल चढ़ाने की मांग पर अड़ी रहेगी। आज यह आंदोलन जन आंदोलन बन गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में शिव सैनिक हरिहर मंदिर के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top