Uttar Pradesh

पात्र मतदाता का नाम न छूटे, हर कार्यकर्ता जिम्मेदार : शिव प्रकाश

बैठक के दौरान लिया गया छायाचित्र

कानपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवम्बर को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के उपरांत बूथ समितियां अपनी-अपनी बैठकों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की गहन समीक्षा अवश्य करें। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। इसकी चिंता हर कार्यकर्ता को करनी चाहिए। यह बातें शुक्रवार को बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने कही।

भारतीय जनता पार्टी, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश आज जनपद पहुंचे। क्षेत्रीय मुख्यालय में सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा कानपुर–बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की। सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि हर बूथ पर मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाए। जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके और कोई भी मतदाता वंचित न रहे।

शिव प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जन-जन तक पहुंचाए, ताकि प्रत्येक नागरिक तक सरकार की योजनाओं की सही जानकारी पहुंच सके। बैठक में सघन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति, बूथवार आयोजन, प्रवास व्यवस्था, बीएलओ समन्वय तथा मतदाता हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर विशेष चर्चा की गई। विभिन्न जिलों से आई रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए आगामी दिनों में और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रदेश महामंत्री महामंत्री/क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, रामकिशोर साहू, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, देहात जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप