
मंडी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शीतला सेवक समाज की ओर से आपदा राहत के रूप में 61 हजार रूपए की राशि भेंट की। शीतला समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अगुवाई में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन से मिला और प्रदेश में आई आपदा के लिए शीतला सेवक समाज की ओर से 61 हजार की राशि का चैक भेंट किया। शीतला सेवक समाज के प्रधान वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने कहा कि आज से नवरात्र पर्व शुरू हो गया है जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीतला सेवक समाज समय-समय पर लोगों की सहायता के लिए कार्य करता रहता है जिसमें सभी का सहयोग मिलता है।
महापौर ने कहा कि दिनांक 22.09.2025 से शरद नवरात्रे का शुभारंभ शीतला माता मंदिर में सुबह 4ः00 बजे माता की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हो गया है जो कि 2 अक्तूबर तक चलेगा तथा संध्या आरती सांय सात बजे प्रतिदिन होगी। पहली अक्तूबर 2025 को रात्रि जागरण सांय 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक होगा। 2 अक्तूबर 2025 को प्रातः 9 बजे से हवन तथा 12 बजे अपराहन पूर्णाहुति के पश्चात दोपहर बाद एक बजे से सांय छह बजे तक रहेगा।
महापौर वीरेंद्र भट्ट ने आग्रह किया कि सभी भक्तजन व आमजनमानस कार्यक्रमानुसार पधार कर पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर सचिव विवेक मौदगिल, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र मौदगिल, सह कोषाध्यक्ष योगराज व सदस्य बृजेश शर्मा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
