HimachalPradesh

प्रदेश भर में अव्वल रहे आईटीआई हमीरपुर की शिपाली और अभिषेक ठाकुर

शिक्षणार्थी शिपाली शर्मा ने राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

हमीरपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हमीरपुर के प्रशिक्षणार्थियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान व जिला का नाम रोशन किया है। संस्थान की सरफेस ऑर्नमेंटशन टेक्निक्स (कढ़ाई) ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी शिपाली शर्मा ने राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड के अभिषेक ठाकुर ने एनसीवीटी सत्र 2022-24 में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। बुधवार 17 सितंबर को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर में आयोजित कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और तकनीकी शिक्षा निदेशक ने इन दोनों प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया।

शिपाली शर्मा को 5100 रुपये की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अभिषेक ठाकुर को 21 हजार रुपये की नकद राशि, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने दोनों प्रशिक्षणार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनकी मेहनत एवं समर्पण की सराहना की तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने संस्थान के अन्य सभी प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी कड़ी मेहनत कर संस्थान एवं जिले का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य ने संबंधित ट्रेड की अनुदेशिका सुनीता देवी, मंजू लता शर्मा सहित संस्थान के अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को भी इस सफलता पर बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top