CRIME

शिमला : युवती ने लगाया मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकियों का आरोप, एफआईआर

Fir

शिमला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी शिमला में एक युवती ने एक परिवार पर मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकियां मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला छोटा शिमला थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता निवेदिता वर्मा निवासी धोबी घाट, छोटा शिमला ने शिकायत में बताया कि लव वर्मा, उसकी पत्नी और उसके पिता लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। युवती ने आरोप लगाया कि ये लोग न सिर्फ उसे, बल्कि उसके परिवार को भी लगातार परेशान कर रहे हैं।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी रात-रात भर उसके पिता और भाई-बहनों को फोन कर डराने-धमकाने का काम करते हैं। फोन अज्ञात नंबरों से किए जाते हैं और इस कारण घर के सदस्य हमेशा दहशत में रहते हैं। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी उसे खुलेआम धमकी दी है कि यदि वे उसे शिमला में कहीं भी मिलेंगे, तो जान से मार देंगे। इस वजह से वह और उसकी बहनें घर से बाहर निकलने तक से डरने लगी हैं।

युवती की शिकायत पर थाना छोटा शिमला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top