Uttar Pradesh

शिखर ध्वजारोहण उत्सव : मुरादाबाद के 101 मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान

शिखर ध्वजारोहण उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने मुरादाबाद में 101 मंदिरों किए धार्मिक अनुष्ठान
शिखर ध्वजारोहण उत्सव के उपलक्ष्य में प्राचीन हनुमान मंदिर मंडी चौक में पूजा अर्चना करते राष्ट्रीय पुजारी परिषद के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के आह्वान पर मंगलवार शाम को मुरादाबाद जनपद के 101 मंदिरों में श्री सुंदरकांड का पाठ सामूहिक हनुमान चालीसा और महाआरती, दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य, दिव्य अद्भुत स्वर्णिम छटा बिखेरने वाले श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज धर्म ध्वजा पुर्नस्थापना कर देश का गौरव और सम्मान को शिखर पहुंचा दिया है। देश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। राष्ट्र के गौरवशाली दिन को यादगार बनाने के लिए मंगलवार शाम को जिले के 101 मंदिरों पर सुन्दर काण्ड पाठ, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती एवं दीपोत्सव आदि कार्यक्रम किए गए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल