
नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सर्वेक्षण में देश के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज नैनीताल को आवासीय विद्यालयों की सह-शिक्षा श्रेणी में उत्तराखंड में प्रथम तथा देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित उपलब्धि से विद्यालय ने पुनः राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है और विद्यालय की यह उपलब्धि नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बन गयी है।
शेरवुड कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप सन्धू के नेतृत्व में शेरवुड कॉलेज ने लगातार दूसरी बार यह सम्मान अर्जित कर शिक्षा जगत में अपनी उत्कृष्ट पहचान स्थापित की है। सर्वेक्षण में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, खेलकूद, शिक्षणेत्तर गतिविधियों, अनुशासन, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा पूर्व विद्यार्थियों की व्यावसायिक सफलता जैसे पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का माध्यम है और शेरवुड कॉलेज सदैव इसी दिशा में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
उन्होंने विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गयी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
