Madhya Pradesh

मुरैना: बरसाती नदी में डूबने से चरवाहे युवक की हुई मौत

मुरैना: बरसाती नदी में डूबने से चरवाहे युवक की हुई मौत

मुरैना, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद्यान्न के लिये ई-केवाईसी कराये अपने मूल गांव डूंगरावली आये दर्शनलाल कुशवाह की मृत्यु बरसाती नदी सोएं में डूबने से हो गई। स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाश किये जाने पर आधा किलोमीटर दूर रपटे पर शव मिला। पुलिस द्वारा कैलारस चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। विगत दिवस दर्शनलाल कुशवाह भैंसों को पानी पिलाने के लिये नदी पर ले गया था, लेकिन देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों द्वारा तलाश की गई। रात्रि अधिक हो जाने के कारण पुलिस को सूचना दी गई।

शुक्रवार सुबह डूंगरावली के सोएं नदी घाट पर स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाश की गई। लगभग 4 घंटे के तलाशी अभियान में युवक का शव आधा किलोमीटर दूर रपटे के पास मिला। थाना रामपुर पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर कार्यवाही की। सोनेराम कुशवाह का पुत्र दर्शनलाल कुशवाह उम्र 34 वर्ष काफी समय से कुटरावली गांव में निवास कर रहा था। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन के लिये ई-केवाईसी कराने के लिये गांव डूंगरावली आया हुआ था। परिवार के दुधारू पशुओं को दोपहर बाद पानी पिलाने के लिये सोएं नदी पर ले गया था। दर्शनलाल कुशवाह नदी में कैसे डूबा यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन गांव में हो रही चर्चा के अनुसार नदी किनारे पैर फिसलने से पानी में डूबने की घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दर्शनलाल के एक-बेटा एक बेटी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना रामपुर कला के एएसआई रामकुमार वर्मा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top