
श्योपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्याेपुर जिले में मंगलवार दाेपहर काे एक तीन मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला मलबे के नीचे दब गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचान अभियान चलाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। महिला की गंभीर हालत काे देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार हादसा विजयपुर नगर में मंगलवार दोपहर करे हुआ। गांधी चौक स्थित पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इमारत के मलबे में 65 वर्षीय कुसुम मित्तल दब गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। एएसआई रूपसिंह माझी के नेतृत्व में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल कुसुम मित्तल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर ले जाया गया, जहां डॉ. अरविंद्र किरार ने प्राथमिक उपचार दिया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की और सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की अन्य इमारतों की जाँच के निर्देश दिए।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गांधी चौक और उसके आसपास की कई इमारतें पुरानी और जर्जर स्थिति में हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते इनकी जाँच और मरम्मत नहीं कराई गई, तो भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे