
श्योपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानपुर थाना क्षेत्र के सीप नदी पर बने रपटे को पार करते समय बहे युवक का शव 24 घंटे बाद घटना स्थल से एक किमी दूर मिल गया है। मृतक का शव नग्न अवस्था में होकर क्षतविक्षित हालत में मिला है। मृतक को मगरमच्छ ने भी खा लिया है। एनडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी 48 वर्षीय गिर्राज पुत्र कान्हा खटीक बुधवार की सुबह काशीपुर गांव में बेची गई गुमठी के पैसे लेने जा रहा था, इस दौरान सीप नदी पर बने रपटे को पार करते समय उसका पैर फिसल गया और नदी में बह गया। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरूवार की सुबह नौ बजे घटना स्थल से एक मिली दूर उसका शव मिला। मृतक के शव को मगरमच्छ ने खा लिया था, जिससे उसका हाथ और क्षतविक्षित हो गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम करा लिया है।
इस वजह से हुआ हादसा: स्थानीय लोगों का कहना है कि मानपुर-ढोढर के बीच सीप नदी पर बना पुल अगस्त 2021 में आई बाढ़ में बह गया था, तब से आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव के लोग पुराने रपटे से आते-जाते हैं। रपटा इतना क्षतिग्रसत हो चुका है कि लोगों का निकलना मुश्किल है। मृतक गिर्राज भी कपडे़ भींगने की वजह से उन कपड़ों को खोलकर हाथ में लेकर किनारे-किनारे जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और नदी में बह गया। ग्रामीण कई बार रपटे को बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
