श्योपुर, 08अगस्त (Udaipur Kiran) । मप्र के श्योपुर जिला, कराहल के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के बांसरैया गांव में शुक्रवार को एक ट्रक ड्रायवर ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। फांसी किन कारणों के चलले चलगाई गई है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक उमेश रजक उम्र 29 वर्ष निवासी जाखोड़ा घाटीगांव शुक्रवार को ट्रक क्रमांक आरजे-11-जी- 7985 से स्टोन पत्थर लेकर ग्वालियर से कोटा जा रहा था। शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे ट्रक ड्रायवर की लाश सेसईपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बांसरैया गांव के सडक़ किनारे जंगल में नीम के पेड़ से लटकी मिली है। सैसईपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग काम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सडक़ पर अज्ञात ट्रक खड़ा देखकर हुआ शक: सेसईपुरा थाना क्षेत्र के पास एक ट्रक को अज्ञात हालत में देखकर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को सडक़ के से कुछ ही दूरी पर जंगल में ड्रायवर का शव अज्ञात हालत में पेड़ से लटका मिला है। प्रथम दृष्टयता तो इसे आत्महत्या ही माना जा रहा है। लेकिन इसकी सारी हकीकत पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
