
श्योपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भारत सरकार मसूरी के 100वां फाउण्डेशन कोर्स के लिए प्रशिक्षण हेतु श्योपुर जिले में आये प्रशिक्षु आईएस, आईपीएस, एवं आईएफएस अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्टर अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद, सीईओ जनपद एसएस भटनागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जायें तथा लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, ग्रामीण क्षेत्रो में योजनाओं के पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचें, इस कार्य प्रणाली के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क एवं चीता प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी दी गई।
सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद द्वारा मनरेगा योजना, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले कार्याे के संबंध में बताया गया तथा ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं सेवाओं जैसे स्कूल, आंगनबाडी, पेयजल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पीडीएस आदि के बारे में अवगत कराया गया।
6-6 अफसरों की बनाई तीन टीमें
प्रशासन अकादमी के 18 अधिकारी श्योपुर में मैदानी प्रशिक्षण में आये हुए हैं जिनमें आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अफसर शामिल है। यह प्रशिक्षु अफसर सप्ताहभर तक ग्रामीण क्षेत्रो में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, 6-6 अफसरो की तीन टीम बनाई गई है जो श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड क्षेत्र का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहनदत्त शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा