RAJASTHAN

कर्तव्यों का बिना भय से पालन करे: शेखावत

jodhpur

जोधपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । समस्त सरगरा नवयुवक न्याति सभा जोधपुर का शपथ ग्रहण समारोह तीसरी चौपासनी रोड स्थित सरगरा समाज की बगीची में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत ने समाज एवं राष्ट्र में संपन्न होने वाले सभी चुनावों में सुचिता रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरगरा समाज में हुए प्रथम लोकतांत्रिक चुनाव देश में मिसाल कायम करेगा । उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को एकजुट होकर सामाजिक कार्य संपन्न कराने की सीख दी। भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। चुनाव अधिकारी डॉ आरडी सागर ने चुनाव का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद अध्यक्ष महेश सरगरा ने दिया। ार्यक्रम के दौरान दुर्गा शंकर काग, जोहरी लाल चौहान, अशोक सागर, महेंद्र सरगरा, जय भाटी, प्रवीण भाटी, आसुलाल, मदन गहलोत, दौलत पवार, प्रदीप पवार सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top