
गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, कांग्रेस नेताओं की भाषा पर जताई
जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत की। दिल्ली से आगमन के कुछ ही समय बाद शेखावत ने कांग्रेस नेताओं की हालिया टिप्पणियों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और संयमित भाषा के उपयोग पर जोर दिया।
शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र में अभद्रता का कोई स्थान नहीं है। बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान रचा, उसमें इस तरह की भाषा को कोई मान्यता नहीं दी गई। महात्मा गांधी ने भी सदा संयम और मर्यादित वाणी का संदेश दिया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जो नेता बाबा साहब और गांधीजी की शपथ लेकर राजनीति में आते हैं, वही जब असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं, तो यह चिंता का विषय है। लगता है कि यह संस्कार उन्हें वर्तमान पीढ़ी के नेताओं से मिले हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि हमारे संस्कार अभद्र भाषा का प्रतिकार करने की अनुमति नहीं देते, लेकिन कांग्रेस को आत्मावलोकन की जरूरत है। अगर वह समय रहते आत्मचिंतन नहीं करती, तो जनता चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुपारस भंडारी का नाम लेकर उनकी प्रशंसा की। शेखावत ने कहा कि भंडारी ने गलत को स्वीकार कर क्षमा मांगने की बात कही, यह एक स्वस्थ लोकतांत्रिक संकेत है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत हुई है। यह देश के संकल्पों और युवाओं के सपनों की जीत है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
