Chhattisgarh

खारून नदी में बहा युवक दो दिन बाद भी नहीं मिला

खारून नदी में युवक को ढूंढते हुए गोताखोर।

धमतरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । खारून नदी में नहाते समय एक युवक पानी में बह गया। पिछले दो दिनों से युवक को ढूंढने गोताखोर व पुलिस टीम जुटे हुए हैं, लेकिन युवक अब तक नहीं मिल पाया है। इधर युवक के नहीं मिलने से स्वजन काफी चिंतित हैं।

भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम पचपेड़ी निवासी टोमेश्वर यादव, पंकज यादव, बबलू साहू और सोहन निषाद चारों दोस्त माता की श्रृंगार लेने रानीतराई गए थे। वापस लौटते समय सोहन निषाद 30 वर्ष दुर्ग व धमतरी जिले के सीमा के बीच बहने वाली खारून नदी में नहाने की बात कही। जबकि अन्य दोस्तों ने मना कर दिया। सोहन अकेले नदी तट पर श्मशान घाट के पास प्रतिक्षालय में कपड़ा रख खारून नदी में नहाने उतर गया। नहाते समय वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। ऐसे में सोहन जान बचाने के लिए दोस्तों को चिल्लाने लगा, तब प्रतिक्षालय में बैठे दोस्तों की नजर पड़ी। इस दौरान सोहन गहरे पानी में चला गया था। पानी के तेज बहाव को देखते हुए सोहन को बचाने नदी में कूदकर उसे बचाने हिम्मत नहीं दिखा पाई। ऐसे में सोहन पानी के तेज बहाव में बह गया। उनके दोस्तों ने घटना की जानकारी किसी तरह सोहन के पिता उत्तम निषाद को दिया। तब पिता ने इसकी जानकारी तत्काल भखारा थाना में दी। खबर पाकर थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास के साथ पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर गोताखोरों के माध्यम से सोहन को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिल पाया। दूसरे दिन 28 सितंबर रविवार की सुबह से खोजबीन शुरू किया, लेकिन शाम तक नहीं मिल पाया। युवक के नहीं मिलने पर स्वजन काफी परेशान व चिंतिंत है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top