Uttar Pradesh

बार—बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करना व अधिवक्ता कल्याण को ध्यान में रखकर करूंगा काम: शशि प्रकाश सिंह

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में महासचिव पद के प्रत्याशी शशि प्रकाश सिंह का छाया चित्र

प्रयागराज, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बार—बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने के साथ ही सभी अधिवक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्रावधान पारित व लागू कराने का हर संभव प्रयास करूंगा। यह वादा मंगलवार को इलाहाबाद बार एसोसिएशन चुनाव के एक दिन पूर्व मीडिया से पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन शशि प्रकाश सिंह ने बताते हुए कहा कि इस बार मै महासचिव का प्रत्याशी हूं।

उन्होंने कहा कि समाज के सबसे अधिक वर्ग का सदस्य होने के नाते मुझे गर्व है और मै सभी अधिवक्ताओं को यह भरोसा दिलाता हूं कि इस उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की महान और गौरवमयी परम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए इसके गौरव और गरिमा को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करूॅंगा।

उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ताओं की समस्या को उच्च प्राथमिकताओं में रखते हुए उनका त्वरित विधि पूर्वक निवारण करना, अधिवक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित चेम्बर आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करना, शासन व प्रशासन या किसी भी विभाग के समक्ष अधिवक्ताओं के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण उपाय किये जाएंगे। इसके साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बनाकर उसका क्रियान्वयन कराना हमारी प्राथमिकता होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top