Uttar Pradesh

युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे राजनैतिक दल : शशांख शेखर सिंह

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते शशांख शेखर सिंह

जे.पी.आई ने निकाली आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा

लखनऊ,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच एवं जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (जे.पी.आई) के संयुक्त बैनर तले राजधानी लखनऊ में अगस्त क्रांति एवं काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों की स्मृति में पूर्व संध्या पर हज़रतगंज स्थित काकोरी स्तम्भ पर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद काकोरी स्तंभ जी.पी.ओ पार्क हजरतगंज से शहीद स्मारक कैसरबाग लखनऊ तकआतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा का आगाज किया गया। पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता भ्रष्टाचार,बेरोजगार,जातिवाद एवं आर्थिक विषमता रूपी आतंकवाद भारत छोड़ो नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे ।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि वर्तमान में राजनैतिक दल जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने बजाय युवा पीढ़ी को गुमराह करने में लगी है । उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी एक सीमा तक होनी चाहिये यदि समाज में सस्ती लोकप्रियता के लिये देश व समाज को बांटने एवं जातिगत-धार्मिक उन्माद, द्वेष फैलाने वाले बयान का सरंक्षण होगा तो ऐसे लोगों का पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एड0 संग्राम सिंह, एड0 सीमा कुशवाहा,एड0 संजय सिंह, रामबिलास साहू, एड0अर्जुन सिंह, जोगेंद्र मौर्य,अखिलेश गिरि,ओमप्रकाश रावत, डॉ0 सर्वेश श्रीवास्तव,गौरव कुमार वर्मा, अंकित गुप्ता,अभय सिंह गब्बर, सुजीत गुप्ता, करन कश्यप, सूरज यादव, मो0 शोएब आदि पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों समेत तमाम छात्र,नौजवान,बेरोजगार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top