RAJASTHAN

शारदीय नवरात्र आरंभ : घर- घर हुई घट स्थापना, शुभ मुहूर्त में लोगों ने किया काम शुरू

jodhpur

जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । आज शारदीय अथवा आसोजी नवरात्र आरंभ हो गए। सुबह शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपने अपने घरों में घट स्थापना की। माता के भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। घरों में हवन यज्ञ के साथ सुबह शहर के माताजी मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना हुई। मेहरानगढ़ दुर्ग में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बड़ों ने माता चामुण्डा के दर्शन किए। मंदिर सुबह सात बजे खुला था। दर्शन की व्यवस्था शाम पांच बजे तक रहेगी।

पूर्व नरेश ने की पूजा अर्चना :

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सतवर्ती पाठ का संकल्प और थापना का मुहूर्त सुबह 12.05 से 12.53 बजे के बीच में पूर्व नरेश गजसिंह व पूर्व महारानी हेमलता ने इस मुहूर्त के अनुसार मेहरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए।

इस प्रकार रहेगी चामुंडा माता के दर्शन की व्यवस्था:

मंदिर में प्रात : 7 बजे से जयपोल व फतेहपोल के द्वार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे व शाम 5 बजे तक दर्शनों की व्यवस्था रहेगी। पूरे नवरात्रा के दौरान यही व्यवस्था रहेगी। जयपोल के बाहर से ही एक पंक्ति में लाइनों की व्यवस्था की गई जो मंदिर तक रहेगी तथा डीएफएमडी गेट से ही जयपोल व फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। पट्टे पर महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के लिये आने-जाने की व्यवस्था की गई है वह वहीं से जाएंगे और वहीं से आएंगे। इसी प्रकार पुरुषों एवं युवाओं के लिये सलीम कोट से होते हुए बसन्त सागर से आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

वेदपाठी करेंंगे दुर्गापाठ :

मंदिर में अगले नौ दिन तक वेदपाठी मां दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन करेंगे। नवरात्रा के अंतिम दिन से पूर्व होमाष्टमी की रात हवन प्रारंभ किया जायेगा जिसकी पूर्ण आहुति 1 अक्टूबर होगी।

यातायात की विशेष व्यवस्था :

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि किले पर चढऩे का मार्ग (एक तरफा) तिपहिया व चारपहिया वाहन नागौरी गेट से किला रोड़ होकर मेहरानगढ की तरफ जायेगें वापस इस रास्ते से नही उतरेगें एवं बसें, सिटीबसें, टेम्पो ट्रैवल्स वाहन इस रास्ते से नही चढेगें यह वाहन बालसंमद से राव जोधा मार्ग होते हुए आ-जा सकेगें। किले पर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बालसंमद तिराहा से राव जोधा मार्ग होते हुए आ-जा सकेगें। किले से उतरने का मार्ग समस्त प्रकार के तिपहिया व चारपहिया वाहन किले से विद्याशाला मोड़ सूरसागर एवं राव जोधा मार्ग बालसंमद की तरफ उतरेगे। सूरसागर विद्याशाला की तरफ से दुपहिया, चारपहिया वाहन के अलावा बसें, सिटीबसें, टेम्पो ट्रैवल्स वाहन किले पर नहीं चढेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top