RAJASTHAN

शारदीय नवरात्र का आजाद पार्क अजमेर में विधिविधान से शुभारंभ

शारदीय नवरात्र का आजाद पार्क अजमेर में विधिविधान से शुभारंभ
शारदीय नवरात्र का आजाद पार्क अजमेर में विधिविधान से शुभारंभ
शारदीय नवरात्र का आजाद पार्क अजमेर में विधिविधान से शुभारंभ

अजमेर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । अजमेर सहित जिलेभर में सोमवार को शारदीय नवरात्र विधिविधान से आरंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में घट स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की। मंदिरों में जयकारे गूंज उठे और गरबा महोत्सव के पंडाल सजने लगे। पहले दिन माता शैलपुत्री को घी का भोग व घी की बनी मिठाइयों का भोग लगाया गया।

अजमेर नगर निगम की ओर से आयोजित जिला स्तरीय दशहरा मेला, नवरात्र गरबा महोत्सव और रामलीला मंचन का शुभारंभ आजाद पार्क में हुआ। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। डिप्टी मेयर नीरज जैन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। शाम को गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। शहर के अंबे माता, चामुंडा माता, नौसर माता और मेहंदी खोला माता मंदिर सहित विभिन्न स्थलों पर नवरात्र स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। मंदिरों और चौक-चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि नगर निगम हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव धूमधाम से मना रहा है। अजमेर के आजाद पार्क में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। आगरा और फतेहपुर शेखावाटी से आए करीब 20 कारीगर, जाकिर अहमद के नेतृत्व में पुतलों को अंतिम रूप दे रहे हैं। कारीगर जाकिर अहमद ने बताया कि वे पिछले 31 वर्षों से अजमेर में दशहरा महोत्सव के लिए पुतले बना रहे हैं। इस बार 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है, जो आंखें झपकाएगा, तलवार लहराएगा, ढाल चलाएगा और मुंह से अंगार बरसाएगा। रावण के सिर एक-एक कर गिरेंगे, वहीं रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के परिधान भी विशेष रूप से आकर्षक बनाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top