


रामगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो गया है। पहले दिन मां दुर्गा नौ रूपों में से एक मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। रजरप्पा मां छिन्मस्तिका दरबार के अलावा जिले के सैकड़ों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसके अलावा कलश स्थापना कर दुर्गा के नौ रूपों की पूजा शुरू कर दी गई है। रजरप्पा मंदिर के पुजारी सुबोध पांडा ने बताया कि माता को 108 उड़हुल के फूल की माला जरुर चढ़ाएं। इसके अलावा मां को श्रद्धा के साथ भोग लगाएं। इससे आपके जीवन में लाभ होगा।
वैष्णो देवी मंदिर में शुरू हुई पूजा अर्चना
रामगढ़ झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने शारदीय नवरात्र पूजन के यजमान हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद से कलश स्थापना कराने के बाद विधिवत पूजन आरंभ किया। 10 दिवसीय इस शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णों देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूल और विद्युत सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। पूरा मंदिर परिसर भक्तों के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। माता के भक्तों की भीड़ को देखते हुए पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। पंजाबी हिन्दू बिरादरी और माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव और महासचिव महेश मारवाह के अलावे बिरादरी के सभी सदस्य शारदीय नवरात्र के अवसर पर आगामी 29 सितम्बर को माता की चौकी और एक अक्तूबर को होने वाले भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
