Uttar Pradesh

शारदीय नवरात्र : सिद्धिदात्री मां की पूजा कर घरों में खिलाई कन्या

शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर घरों में कन्या पूजन करते श्रद्धालु।
शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर घरों में कन्या पूजन करते श्रद्धालु।

मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार काे सिद्धिदात्री मां का पूजन घरों व मंदिरों में सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने महानवमी पर अपने घरों में कन्याओं को बुलाकर कन्या पूजन किया। उन्हें हलवा चने का प्रसाद खिलाकर नवरात्रि व्रत संकल्प को पूर्ण किया।

अति प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर लालबाग में दसवें दिन भी मेला जारी रहा। प्रातः काल तड़के से मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर पहुंचे भक्तों ने माता रानी को श्रृंगार, प्रसाद, चुनरी, फल-फूल इत्यादि चढ़कर मन्नत मांगीं।

आज शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर महानगर के मंदिरों व घरों में लोगों ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना की। इसके बाद नौ कन्याओं को बुलाकर उनके चरण पखारे। कन्याओं के रोली का तिलक लगाकर, कलावा बांधा और पूजन किया। इसके बाद उनके चरण छूकर हलवा चने का प्रसाद खिलाया व उन्हें गिफ्ट, बर्तन, रुपए, चुनरी आदि भेंट किया।

——————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top