
रामगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड में रामगढ़ जिले के कांकेबार स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर, माया टुंगरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शारदीय नवरात्र पूजा का शुभारंभ हुआ। मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य दिनेश पाठक ने अपने सहयोगी पंडित संजय पाठक और राहुल मिश्रा के साथ कलश स्थापना कराया।
इस अवसर पर यजमान के रूप में दामोदर महतो और उनकी धर्मपत्नी अर्चना महतो ने विधिपूर्वक कलश स्थापना संपन्न किया। शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। महामाया मंदिर में भी प्रतिदिन नित्य पूजा, भजन-कीर्तन तथा संध्या आरती का भव्य आयोजन होगा।
———–
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
