Bihar

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार से, शुक्ल योग में कलश स्थापना,थावे मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन अलर्ट

मां का दरबार

गोपालगंज, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भक्ति और आस्था का महापर्व शारदीय नवरात्रि इस बार सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा की आराधना और कलश स्थापना को समर्पित होता है। इस बार नवरात्रि में विशेष संयोग बन रहा है क्योंकि यह शुक्ल योग में शुरू हो रहा है, जो सफलता और शुभ फल देने वाला माना जाता है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 22 सितंबर को प्रातःकाल से शाम 7 बजकर 59 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। इसके बाद ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा। मान्यता है कि शुक्ल योग में किए गए कार्य अवश्य सफल होते हैं। इसी योग में मां दुर्गा का आह्वान और कलश स्थापना होगी। नवरात्रि इस बार 10 दिनों तक चलेगी और 11वें दिन दुर्गा विसर्जन किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि इस बार तृतीया तिथि दो दिनों तक रहेगी। नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।

श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक नवदुर्गा की आराधना करेंगे।जिले के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दूर-दराज के जिलों और नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्त थावे मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। चारों ओर आकर्षक झालरों और रोशनी की व्यवस्था की गई है।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बल की भी तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। महिला पुलिस बल भी तैनात की गई है ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर मां की आराधना कर सकें। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा है।

मंदिर परिसरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है।नवरात्रि को लेकर बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल है। पूजा सामग्री, नारियल, चुनरी, मिट्टी के कलश और मां दुर्गा की प्रतिमाओं की मांग में इजाफा हुआ है। दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। मिठाई और फल की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।भक्तों में नवरात्रि को लेकर गहरा उत्साह है। लोगों ने घरों की साफ-सफाई कर मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जगह-जगह भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है। भक्तों का कहना है कि नवरात्रि सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह आस्था और संस्कृति का प्रतीक है।

परिवारों मां दुर्गा के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। जगह-जगह भजन मंडलियों और दुर्गा पूजा समितियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है।जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वच्छता और नियमों का पालन करें, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और कचरा इधर-उधर न फैलाएं। इस प्रकार जिले में नवरात्रि का उल्लास चरम पर है। सोमवार से मां दुर्गा की आराधना के साथ श्रद्धालु उपवास, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना में लीन रहेंगे।

————-

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top