Uttrakhand

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शांतिकुंज परिवार ने निकाली तिरंगा रैली

शांतिकुंज की तिरंगा रैली

हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देवात्मा हिमालय परिसर से प्रारंभ होकर शांतिकुंज परिसर के विभिन्न भागों से होती हुई युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन समाधि स्थल पर पहुंची।

रैली के दौरान सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, वंदे मातरम् और भारत माता की जय जैसे जोशीले उद्घोषों से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि कभी सोने की चिडिय़ा कहे जाने वाले भारत को पुन: उसकी गौरवमयी आसंदी पर प्रतिष्ठित करना हम सभी का राष्ट्रीय और आध्यात्मिक कर्तव्य है। इसके लिए आत्मनिर्भरता, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति के भाव को समाज के हर स्तर तक पहुँचाना होगा।

व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि यह रैली शांतिकुंज परिवार की ओर से राष्ट्र के प्रति समर्पण और युवा वर्ग में देशभक्ति के भाव जाग्रत करने का एक प्रयास है। तिरंगा रैली के समापन पर समाधि स्थल पर राष्ट्रगान गाया गया एवं भारत माता को नमन करते हुए एकता, अखंडता व सेवा भाव के संकल्प लिए गए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top