HimachalPradesh

शांता कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक लाख रुपये

Shanta

पालमपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की राशि दान की है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इस मुश्किल समय में पीड़ितों की हरसंभव मदद करने की अपील की है।

शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश में बारिश के कारण अब तक 78 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 37 लोग लापता हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल अनेक परिवारों को उजाड़ दिया है बल्कि सरकारी और निजी संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान भी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह नुकसान इतना भीषण है, जिसकी प्रदेश में पहले कोई मिसाल नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिजन खो दिए हैं और जिनके घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, उनके दर्द को सोचकर ही दिल कांप उठता है। ऐसे में यह समय एकजुट होकर मदद करने का है।

शांता कुमार ने यह भी प्रसन्नता व्यक्त की कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से राहत सामग्री भेजी जा रही है और अनेक लोग अपनी क्षमता अनुसार सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता भी राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस कठिन घड़ी में सहयोग और संवेदनशीलता दिखाएं। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों की सहायता एक सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top