
शिमला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम परम वीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की मूर्ति का सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण हो गया है। पालमपुर नगर निगम द्वारा इस कार्य पर लगभग आठ लाख रुपये खर्च किए गए हैं और 15 अगस्त को नगर निगम कार्यालय के पास इस ऐतिहासिक मूर्ति का भव्य अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने नगर निगम के महापौर गोपाल नाग और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है जिससे नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान की प्रेरणा मिलेगी।
शांता कुमार ने शुक्रवार काे एक बयान में कहा कि मेजर सोमनाथ शर्मा के ऐतिहासिक बलिदान को याद करते हुए बताया कि डाढ़ गांव के निवासी मेजर सोमनाथ ने 1947 में पाकिस्तान के आक्रमण के दौरान श्रीनगर हवाई अड्डे की रक्षा में असाधारण साहस का परिचय दिया। उन्होंने कम संख्या में सैनिकों के साथ अंत तक मोर्चा संभाले रखा और वीरगति को प्राप्त हुए। उनका अंतिम संदेश था स्थिति बहुत नाजुक है, हम थोड़े सैनिक रह गए हैं, परंतु हम अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
शांता कुमार ने कहा कि अगर मेजर सोमनाथ अंतिम क्षणों तक नहीं डटे रहते, तो श्रीनगर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान का कब्जा हो सकता था, जिससे कश्मीर का इतिहास ही बदल जाता। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि इतने महान शहीद की स्मृति में भव्य स्मारक और मूर्ति लगाने में 75 वर्ष लग गए। हालांकि, अब डाढ़ गांव में पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा और सांसद इंदु गोस्वामी के प्रयासों से 50 लाख रुपये की लागत से एक भव्य स्मारक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने इसके लिए दोनों नेताओं और डाढ़ गांव के निवासियों को भी हार्दिक बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
