
-गौमतदाता संकल्प यात्रा में 12 सितंबर को बिहार प्रस्थान करेंगे शंकराचार्य
वाराणसी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में अपना चातुर्मास व्रत अनुष्ठान संपन्न कर 11 सितंबर गुरुवार को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक दिवसीय यात्रा पर काशी आएंगे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुम्बई में चातुर्मास व्रत का सीमोल्लंघन कर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आयोजित ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के समाराधना महोत्सव में सम्मलित होकर परमहंसी गंगा आश्रम से काशी आ रहे हैं। काशी में शंकराचार्य के भव्य स्वागत के लिए संतों और बटुकों के साथ श्रद्धालुओं ने भी पुष्पवर्षा की तैयारी की है। मंगलवार को यह जानकारी श्री विद्यामठ के संजय पाण्डेय ने दी।
संजय पांडेय ने बताया कि एक दिवसीय अल्प प्रवास में काशी ठहरने के बाद शंकराचार्य महाराज 12 सितंबर को 45 दिवसीय गौमतदाता संकल्प यात्रा के लिए बिहार प्रस्थान कर जाएंगे। वे बिहार में हर जिले व गांवों में यात्रा कर सनातनधर्मियों से सम्पर्क करके उन्हें गौभक्त प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। शंकराचार्य बिहार वासियों को बताएंगे कि आप अगर ऐसे किसी प्रत्याशी या दल को मत देते हैं जो चुनाव जीतने के बाद गोकशी करवाता है, तो उस गोकशी के पाप के भागी आप भी बनेंगे। इसलिए गोकशी के पाप से बचने के लिए आप ऐसे गौभक्त प्रत्याशी को ही वोट दें जो चुनाव जीतने के बाद गोकशी बन्द करवाने एवं गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने हेतु कृत संकल्पित हो। संजय पांडेय ने बताया कि शंकराचार्य महाराज के इस गौ मतदाता संकल्प यात्रा को लेकर बिहार वासियों में भारी उत्साह है। वे शंकराचार्य महाराज के स्वागत व गौ मतदाता संकल्प यात्रा से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
