



अमेठी, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार काे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री एवं अमेठी जिले के प्रभारी शंकर गिरी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि शंकर गिरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है, जिसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पीएम स्वरोजगार योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट मिशन जैसी योजनाएं युवाओं, किसानों, महिला उद्यमियों और शिल्पकारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। गिरी ने लोगों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ें तथा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हर भारतवासी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे गांव-गांव जाकर इस अभियान को आमजन से जोड़ें और उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करें।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
