Jharkhand

मारवाड़ी सम्मेलन के 2025-27 सत्र के अध्यक्ष बने शंकर और प्रकाश

प्रकाश पटवारी
शंकर अग्रवाल

रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक मारवाड़ी धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता महावीर अग्रवाल ने की। इस दौरान

सर्वसम्मति से सत्र 2025-27 के लिए शंकर अग्रवाल और प्रकाश पटवारी एक एक वर्ष के लिए अध्यक्ष बनाए गए। बैठक में वर्तमान अध्यक्ष महावीर अग्रवाल ने सभा प्रारंभ की घोषणा की।

मौके पर मंत्री प्रकाश पटवारी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सत्र 2025-27 के लिए अध्यक्ष के चयन की घोषणा की गई। कनिष अग्रवाल ने प्रकाश पटवारी के नाम का प्रस्ताव रखा ।

वहीं जय प्रकाश मित्तल ने शंकर अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखाा। इनका उमेश राजगढ़िया और आनंद कुमार अग्रवाल ने समर्थन किया। दोनों उम्मीदवार ने पद के लिए सहमति जताई। निवर्तमान प्रमंडलीय मंत्री बिमल बुधिया और चुनाव पर्यवेक्षक रमेश बोंदिया एवं उम्मीदवार शंकर अग्र‌वाल व प्रकाश पटवारी के बीच विचार विमर्श कर तय किया गया की दोनों एक-एक वर्ष के लिए अध्यक्ष बनेंगे। पहले अध्यक्ष शंकर अग्रवाल होंगे और मंत्री प्रकाश पटवारी मंत्री रहेंगे। 1 साल पूरा होने के बाद शंकर अग्रवाल अपने पद से त्यागपत्र देंगे और प्रकाश पटवारी अध्यक्ष बनेंगे।

बैठक में दिवंगत संरक्षक रामचन्द्र रुंगटा, पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद बेरलिया, वरिष्ठ सदस्य हनुमान प्रसाद गोयल, अशोक अग्रवाल के लिए दो मिनट का शोक संवेदना प्रकट कर मौन रखा गया।

बैठक में सुभाष अग्रवाल, रोहित पंसारी, अजय अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, इंद्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, अनिल गोयल, विनोद कुमार, गोपाल जोशी, संदीप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अरुण गोयल सहित अन्‍य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश